जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था में कभी सुधर नहीं होगा। मरीजों को स्ट्रेचर और जमीन पर रखकर मरीजों का इलाज करने की प्रक्रिया बंद नहीं हो रही है जबकि इमरजेंसी में आधा दर्जन मरीज कई दिनों से पड़े हैं। ऐसे मरीजों को वार्ड में रेफर कर बेड को खाली रखा जा सकता था। गुरुवार को भी सांस फूलने के एक मरीज को जमीन पर गड्ढा डालकर सलाइन चढ़ाया जा रहा था। वार्ड ड्यूटी नर्स ने बताया कि स्ट्रेचर या बेड नहीं होने के कारण मरीज को जमीन पर अभी रखा गया है। बेड खाली होते ही शिफ्ट कर दिया जाएगा।
