पोटका। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना से विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा पर चार सड़कों का शिलान्यास शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने नारियल फोड़कर सड़क सुदृढ़ीकरण योजना का शिलान्यास किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। नई सड़क निर्माण के साथ दस वर्ष पूर्व बने और अब जर्जर हालत वाले सड़कों का सुदृढ़ीकरण कर कायाकल्प किया जाएगा। मेरे अनुशंसा पर मुख्यमंत्री द्वारा 12 फेज में 120 सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा। विधानसभा क्षेत्र में सभी सड़कों को सुगमतापूर्वक आवागमन लायक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी निगरानी में सड़कों का काम गुणवत्तापूर्ण कराएं। संवेदक काम में लापरवाही बरतने पर सीधे मुझे सूचित करें। गांवों में विधायक का ढोल नगाड़े से स्वागत किया गया। इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो, बबलू चौधरी,झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रावती महतो मुखिया सरस्वती मुर्मू,अजीत सरदार, संगीता सरदार,व कालीपद सरदार,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन,विधासागर दास,हितेश भकत,चंका सरदार, पंडित ब्रजांकन दंडपाट, लखन चंद्र मंडल,मनोरंजन सरदार,मनोहर सरदार, पंसस उदय सरदार, भूवनेश्वर सरदार,भरत सरदार,बुलू महतो, धनपति मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।