
चाकुलिया। विधायक कार्यालय में शनिवार को आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान मातृ-पितृ दाय योजना के तहत विभिन्न पंचायतों से आए पांच जरूरतमंद परिवारों को श्राद्धकर्म संपादन के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।इस अवसर पर विधायक समीर मोहंती ने कहा कि यह योजना उन असहाय परिवारों की मदद के लिए चलाई जा रही है, जिन्हें अपने परिजनों के श्राद्ध संस्कार के समय आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि समाज की संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए ऐसे कार्य बेहद जरूरी हैं।