
हज़ारीबाग़: नक्सल विरोधी अभियानों को गति देते हुए हजारीबाग पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को एक बड़ी सफलता मिली है। दोनों बलों द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में हज़ारीबाग़/बोकारो ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्र से नक्सलियों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।
बरामदगी में SLR राइफल और भारी कारतूस शामिल
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती दुर्गम क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में नक्सल गतिविधियों से संबंधित निम्नलिखित सामग्री बरामद की गई जिसमें 02 एसएलआर राइफल ,राइफल मैगज़ीन,भारी मात्रा में कारतूस,पिट्ठू (बैकपैक्स),पाउच एवं अन्य नक्सली सामग्री जब्त की गई। माना जा रहा है कि यह सामग्री किसी बड़ी नक्सली गतिविधि को अंजाम देने के उद्देश्य से छिपाकर रखी गई थी।
नक्सल मुक्त हजारीबाग बनाने की दिशा में अहम कदम
पुलिस का मानना है कि नक्सलियों के इस ठिकाने का खुलासा होना और भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी नक्सल मुक्त हजारीबाग बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे उनकी किसी बड़ी योजना पर पानी फिर गया है।हजारीबाग पुलिस ने कहा है कि सीआरपीएफ के साथ मिलकर जिले के सभी संवेदनशील और सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
