पोटका: हल्दीपोखर में बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, चोरों ने ₹3.15 लाख के जेवर-नकदी उड़ाए; छठ गीतों के शोर का उठाया फायदा

Spread the love

पोटका। कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर अस्पताल रोड निवासी गौरांग कैवर्त के घर में मंगलवार अहले सुबह ताला तोड़कर चोरी की एक बड़ी वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने, चांदी के जेवर और नकदी की चोरी कर ली। गृह स्वामी के अनुसार, चोरों ने करीब 3.15 लाख रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ किया है।

आलमारी तोड़कर जेवर ले गए चोर

गौरांग कैवर्त ने इस संबंध में कोवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ गम्हरिया में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मंगलवार सुबह उन्हें पड़ोस में रहने वाले भाई पवन कैवर्त ने चोरी होने की सूचना दी।घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने घर के अंदर रखी आलमारी को तोड़कर उसमें रखे 2 सोने की चैन, 2 कान की बाली , 1 सोने की अंगूठी , 1 सोने का लॉकेट, 3 सोने का पदक , चांदी का चैन, लॉकेट, पायल, कड़ा, सिक्का सहित नगद 15,000 रुपये भी चुरा ले गए। कुल मिलाकर, सभी सामान एवं नगदी की मूल्य लगभग 3.15 लाख रुपये आंकी गई है।

छठ गीतों के शोर के कारण नहीं मिली आहट

घटना के संबंध में गौरांग कैवर्त के भाई पवन कैवर्त ने एक चौंकाने वाली जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में छठ पूजा के गीत बजने के कारण किसी तरह की आहट सुनाई नहीं हो सकी, जिससे चोरी की घटना की जानकारी किसी को नहीं मिल पाई। चोरों ने संभवतः इस शोरगुल का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।चोरी की सूचना मिलते ही कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और चोरों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है।

More From Author

चक्रधरपुर/चाईबासा: सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, पैर के उड़े चिथड़े

आदित्यपुर: चांडिल छठ घाट हादसे पर भड़के भाजपा जिलाध्यक्ष, उदय सिंहदेव ने प्रशासनिक लापरवाही को बताया जिम्मेदार; मुआवजे की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.