
जमशेदपुर।जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार,1 नवंबर से थर्ड महिला एवं पुरुष आईबीएफएफ (IBFF) नॉर्थ सेंट्रल ब्लाइंड फुटबॉल जोनल चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है। इस रोमांचक और प्रेरणादायक टूर्नामेंट में महिला एवं पुरुष वर्ग की कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
तीन दिवसीय टूर्नामेंट में 14 टीमें लेंगी हिस्सा
चैंपियनशिप को लेकर गुरुवार को आयोजन समिति द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन में जगन्नाथ बेहरा और सचिन सिंह*ने टूर्नामेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट 1 नवंबर से लेकर 3 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें महिला वर्ग से 6 टीमें हिस्सा लेंगी और पुरुष वर्ग से 8 टीमें हिस्सा लेंगी।
घुंघरू की आवाज पर प्रदर्शन
ब्लाइंड फुटबॉल एक अनूठा खेल है, जहाँ नेत्रहीन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं। यह खेल विशेष रूप से डिज़ाइन की गई फुटबॉल से खेला जाता है, जिसमें घुंघरू लगे होते हैं। ये घुंघरू खिलाड़ी को गेंद की स्थिति का अनुमान लगाने में मदद करते हैं।आयोजन समिति ने उम्मीद जताई कि यह चैंपियनशिप न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करेगी बल्कि समाज में दिव्यांगजनों की क्षमताओं के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। यह टूर्नामेंट जमशेदपुर में खेल और समावेशन की भावना को मजबूत करेगा।
