
रामगढ़:रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में पटेल नगर, भुरकुंडा हाई स्कूल के ठीक पीछे बाउंड्री वॉल के अंदर चल रहे अवैध कोयला भंडारण के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। यह अवैध ‘कोयला का खेल’ दिन के उजाले में ही एक पाठक नामक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था।
सीसीएल के कोयले की चोरी और भंडारण
मिली जानकारी के अनुसार, भुरकुंडा हाई स्कूल के पीछे बाउंड्री के अंदर पाठक नामक व्यक्ति द्वारा सीसीएल का कोयलाअवैध तरीके से चोरी कर उसका भंडारण किया जा रहा था। यह अवैध कारोबार स्थानीय पुलिस-प्रशासन की जानकारी में नहीं था या उन्हें इसकी सूचना नहीं दी गई थी।कुछ दिन पहले ही खनन विभाग द्वारा इसी क्षेत्र में एक डिपो पर रेड की गई थी, जिसके बावजूद यह अवैध धंधा जारी था।
सीसीएल ने लिया कड़ा संज्ञान
इस अवैध कारोबार की जानकारी मिलते ही सीसीएल के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है। भुरकुंडा स्थित सीसीएल के सिक्योरिटी विभाग ने त्वरित कार्रवाई की।भुरकुंडा सीसीएल के सिक्योरिटी इंचार्ज कुंज बिहारी ने मौके पर पहुंचकर अवैध कोयला भंडार का मुआयना किया। सिक्योरिटी इंचार्ज ने स्पष्ट किया है कि इस अवैध कोयला भंडार को लेकर अब स्थानीय थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अवैध रूप से भंडारित किए गए कोयले को जब्त कर लिया जाएगा।सीसीएल द्वारा की गई यह कार्रवाई अवैध कोयला तस्करों और भंडारण करने वालों के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह का गैर-कानूनी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
