
बाढ़: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत गंजपर गांव में शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने गई मद्यनिषेध विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया है। स्थानीय लोगों के इस हिंसक विरोध के दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और चार सरकारी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हमलावर गिरफ्तार किए गए दो शराबियों को छुड़ाकर अपने साथ ले गए।
शराबियों को छुड़ाने के लिए किया गया पथराव
घटना तब हुई जब मद्यनिषेध विभाग की टीम गंजपर गांव पहुंची, जहां शराब के नशे में कुछ लोग हंगामा कर रहे थे। टीम ने मौके से हंगामा कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अपने साथ लेकर जाने लगी।तभी स्थानीय 14-15 लोगों ने इकट्ठा होकर इसका जोरदार विरोध शुरू कर दिया। मामला तुरंत बिगड़ गया और भीड़ ने मद्यनिषेध टीम पर गाली-गलौज करते हुए पथराव कर दिया।पथराव के दौरान हमलावर धराए दोनों व्यक्तियों को छुड़ाकर अपने साथ लेकर भाग गए।
चार पुलिसकर्मी घायल, गाड़ियां क्षतिग्रस्त
इस हमले में मद्यनिषेध टीम को भारी नुकसान हुआ है।पथराव में मद्यनिषेध टीम की तीन महिला पुलिसकर्मी—निधि प्रिया, निगम कुमारी, कविता कुमारी और एक गृहरक्षक सतेंद्र पासवान घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।टीम की चार सरकारी गाड़ियां भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
एफआईआर दर्ज और एक गिरफ्तारी
मद्यनिषेध थाना अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने संवाददाता को फोन पर बताया कि टीम रोज की तरह गश्त कर रही थी, और शराब पीकर हंगामा करने की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई थी।घटना के संबंध में स.अ.नि. पिकिं कुमारी के लिखित आवेदन पर अथमलगोला थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।पुलिस ने मामले को लेकर तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति सुखदेव राय को गिरफ्तार किया है। वहीं, घटना में शामिल अन्य 13-14 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
