
जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़े अभियान में ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री में शामिल नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से चार युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है और उनके पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त की गई है। सभी आरोपियों से पूछताछ पूरी करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नकद और मोबाइल के साथ 81 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त
गोविंदपुर थाना पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान गौरव कुमार उर्फ अमर (शेष नगर, गोविंदपुर),इमरान (बर्मा माइंस मुस्लिम बस्ती),जम्मुवन महतो (कपाली, सरायकेला-खरसावां) और लखन मांझी (तमोलिया, कपाली ओपी क्षेत्र) है।तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 81 पुड़िया ब्राउन शुगर, चार मोबाइल फोन और 2550 रुपये नकद जब्त किए। पुलिस ने पुष्टि की है कि यह नकदी नशा पदार्थ बेचकर जुटाई गई थी।
जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर चल रहा था कारोबार
गोविंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।पुलिस को जानकारी मिली थी कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नया रोड किनारे जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री हो रही है।सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई और चारों युवकों को मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया गया।पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार किए गए सभी युवक ब्राउन शुगर की सप्लाई चेन से जुड़े हुए थे। इस कार्रवाई को गोविंदपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
