
जमशेदपुर। महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सेल (महिला प्रकोष्ठ) द्वारा “महिलाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और कौशल विकास” विषय पर एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य युवा महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, प्रशिक्षण अवसरों और सहायता प्रणालियों के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकें।
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की भूमिका पर डाली गई रोशनी
वर्कशॉप में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान बतौर मुख्य अतिथि और रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे लोगों को आर्थिक सहायता, हाशिए पर खड़े परिवारों को सहयोग और वंचित वर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।उन्होंने छात्राओं को सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति सतर्क और जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें।
“एक महिला की शिक्षा पूरे समाज को शिक्षित करती है”: प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज की उपस्थिति भी विशेष रही। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा,“एक महिला को शिक्षित करना पूरे समाज को शिक्षित करने के बराबर है।”उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि महिलाओं का सशक्तिकरण न केवल उनके व्यक्तिगत विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे पूरा परिवार और समाज मजबूत होता है। साथ ही उन्होंने कई ऐसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का उल्लेख किया, जिनके बारे में आज भी बड़ी संख्या में युवा, विशेषकर महिलाएं, अनजान हैं। उन्होंने छात्राओं से इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।
महिला सेल की सक्रिय भूमिका, समन्वय और नेतृत्व की सराहना
यह वर्कशॉप महिला सेल की समन्वयक डॉ. कौसर तस्नीम के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की गई। उनके नेतृत्व और निरंतर सहयोग से यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। डॉ. फरजाना अंजुम की उपस्थिति ने भी छात्राओं को प्रेरित किया।महिला सेल के सभी स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ कार्यक्रम के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई।
धन्यवाद ज्ञापन और समापन
कार्यक्रम के अंत में महिला सेल की प्रतिनिधि मिस मोबिना बेगम ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, वक्ताओं, शिक्षकों, स्वयंसेवकों और छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
