
जमशेदपुर: कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने और शुरुआती स्तर पर इसकी पहचान करने के उद्देश्य से टाटा स्टील फाउंडेशन और एमटीएमएच ने एक बड़ी पहल की है। गुरुवार को बिरसानगर ज़ोन नंबर-2 स्थित शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एक विशेष ‘निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप’ का आयोजन किया गया।
अत्याधुनिक संसाधनों से लैस मोबाइल मेडिकल वैन
इस कैंप की सबसे बड़ी खासियत टाटा स्टील फाउंडेशन की अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल वैन रही। यह वैन जांच के सभी आधुनिक यंत्रों और तकनीकी सुविधाओं से लैस है, जिसके माध्यम से मौके पर ही संदिग्ध लक्षणों की जांच की गई। बिरसानगर के इस कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे, जिनमें से दर्जनों लोगों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग की गई।
12 मार्च तक जिले भर में चलेगा अभियान
कैंसर पर नियंत्रण पाने के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन ने एक व्यापक योजना तैयार की है। फाउंडेशन के अनुसार यह अभियान केवल बिरसानगर तक सीमित नहीं रहेगा।आगामी 12 मार्च तक पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अलग-अलग तारीखों पर स्क्रीनिंग कैंप लगाए जाएंगे।इस निरंतर अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच बनाना है ताकि बीमारी का समय रहते पता चल सके और इलाज शुरू हो सके।
स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी
बिरसानगर स्थित वेलनेस सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में सेंटर के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कैंप में आए लोगों को कैंसर के शुरुआती लक्षणों, बचाव के तरीकों और नियमित जांच के महत्व के बारे में जागरूक किया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि कैंसर का जल्द पता चलना ही इसके सफल इलाज की सबसे पहली सीढ़ी है।
कैंसर मुक्त समाज की ओर एक कदम
टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित यह पहल ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो आर्थिक तंगी या जानकारी के अभाव में बड़ी जांचों से कतराते हैं। जिले के विभिन्न केंद्रों पर दिन बदलकर कैंप आयोजित करने से कार्यस्थल और निवास के पास ही लोगों को विशेषज्ञ सेवाएं मिल रही हैं।
