
जमशेदपुर: लौहनगरी में बेखौफ चोरों ने एक बार फिर पुलिस गश्त को चुनौती दी है। परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहाल मुख्य मार्ग स्थित ‘एसके फैशन गारमेंट्स’ में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। यह दुकान कांग्रेस के पश्चिमी कालीमाटी पंचायत अध्यक्ष ताहिर मलिक की है।
शातिर अंदाज में वारदात: पहले कैमरा मोड़ा, फिर किया हाथ साफ
चोरों ने इस वारदात को बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया। रात करीब 2:30 बजे चोरों का गिरोह खासमहाल पहुंचा। अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से चोरों ने सबसे पहले बगल की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का मुंह ऊपर की तरफ मोड़ दिया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में कैमरा हिलने की हरकत कैद हो गई है, जिससे चोरी का समय स्पष्ट हो गया है। इसके बाद चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ा और भीतर प्रवेश कर गए।
लाखों की चपत: 40 हजार के कपड़े और नकदी गायब
सुबह जब ताहिर मलिक अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। दुकान के भीतर सामान बिखरा हुआ था। ताहिर मलिक के अनुसार चोर दुकान से लगभग 30 से 40 हजार रुपये मूल्य के ब्रांडेड कपड़े ले उड़े हैं।गल्ले (कैश काउंटर) में रखी कुछ नकदी भी गायब है।चोरों ने केवल महंगे कपड़ों को ही निशाना बनाया।
पुलिस की जांच शुरू: कांग्रेस नेताओं ने जताया रोष
घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के अन्य दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला है ताकि अपराधियों के भागने के मार्ग का पता लगाया जा सके। दुकानदार ताहिर मलिक ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।इधर, कांग्रेस नेता की दुकान में चोरी की खबर मिलते ही कई स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचे। नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात की गश्त (पेट्रोलिंग) को और सख्त किया जाए।चोरी का जल्द खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए।व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
सुरक्षा पर सवाल
खासमहाल जैसे व्यस्त इलाके में मुख्य सड़क के किनारे स्थित दुकान में ताला टूटना स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
