जमशेदपुर: मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का ‘महा-उपवास’, अंबेडकर चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर गरजे कार्यकर्ता

Spread the love

जमशेदपुर: केंद्र सरकार द्वारा ‘मनरेगा’ योजना के नाम में बदलाव किए जाने के विरोध में आज पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी ने जोरदार शंखनाद किया। अपने घोषित आंदोलन के पहले चरण के तहत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साकची स्थित अंबेडकर चौक पर बाबासाहेब की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय ‘उपवास सह धरना’ देकर अपना विरोध दर्ज कराया।

“बापू की छवि मिटाने की साजिश” – परविंदर सिंह

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार सुनियोजित तरीके से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि और उनके द्वारा शुरू की गई ऐतिहासिक योजनाओं की पहचान मिटाने का प्रयास कर रही है। मनरेगा सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि करोड़ों गरीबों के स्वाभिमान और आजीविका का प्रतीक है। इसके नाम से ‘महात्मा गांधी’ को हटाना कांग्रेस और देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

60-40 के अनुपात पर घेरा: राज्यों पर आर्थिक बोझ का आरोप

धरने के दौरान जिला अध्यक्ष ने नीतिगत बदलावों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने योजना के फंड शेयरिंग में 60-40 का प्रतिशत लाकर राज्य सरकारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है।परविंदर सिंह ने कहा कि यह राज्यों को आर्थिक रूप से कमजोर करने और ग्रामीण विकास को बाधित करने की एक गहरी साजिश है।

सड़क से सदन तक जारी रहेगा संग्राम

कांग्रेस नेताओं ने साफ कर दिया कि आज का यह उपवास केवल एक शुरुआत है। पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी और केंद्र की ‘मजदूर विरोधी’ नीतियों का पर्दाफाश करेगी। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की कि योजना का नाम और उसका मूल स्वरूप यथावत रखा जाए।

एकजुट दिखी जिला कांग्रेस

इस धरने में जिला कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और विभिन्न विंग्स के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। अंबेडकर चौक पर सुबह से ही शुरू हुआ यह धरना शाम तक चला, जिससे साकची इलाके में राजनीतिक हलचल तेज रही।

More From Author

जमशेदपुर: बिष्टुपुर में थार की टक्कर से युवक की मौत; टीएमएच में परिजनों का भारी हंगामा, शव उठाने से इनकार

जमशेदपुर: मानगो सड़क हादसे में उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार; पति के बाद घायल पत्नी ने भी तोड़ा दम, अनाथ हुए दो मासूम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.