
जमशेदपुर। बिल्डर फिरदौस गद्दी के आठ वर्षीय पुत्र आरिश गद्दी के अपहरण मामले में जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपहरण के कुछ ही घंटों बाद बच्चे को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से सकुशल बरामद कर लिया गया है। अपहर्ताओं ने बच्चे को मुर्शिदाबाद थाना परिसर के पास छोड़कर फरार होना पड़ा।
पुलिस टीमों की सक्रियता लाई रंग
आरिश का अपहरण हाल ही में कदमा थाना क्षेत्र के रामदास भट्ठा इलाके से किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जमशेदपुर पुलिस ने तुरंत जाँच शुरू कर दी थी और डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में विशेष टीमों को विभिन्न राज्यों में सक्रिय किया गया था।पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपहर्ताओं की लगातार तलाश और बॉर्डर क्षेत्रों पर पुलिस की सक्रियता के कारण उन पर भारी दबाव बन गया। इसी दबाव के चलते, अपराधियों ने बच्चे को मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र में लावारिस अवस्था में छोड़ दिया।
थाना परिसर के पास मिला बच्चा
मुर्शिदाबाद पुलिस को सबसे पहले लावारिस अवस्था में एक बच्चे के मिलने की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की और इसकी सूचना जमशेदपुर पुलिस को दी। जमशेदपुर पुलिस ने बच्चे की तस्वीरों और पहचान के आधार पर पुष्टि की कि वह कदमा से लापता आरिश ही है।मुर्शिदाबाद पुलिस से सूचना मिलते ही आरिश के परिजनों को जानकारी दी गई। वर्तमान में परिजन जमशेदपुर पुलिस टीम के साथ बच्चे को लेकर सकुशल जमशेदपुर लौट रहे हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की त्वरित तत्परता और विभिन्न राज्यों में स्थापित तालमेल के कारण संभव हो पाई। पुलिस अब उन तीन मजदूरों की तलाश में जुट गई है, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज में बच्चे का अपहरण करते हुए दिखे थे।