जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी में छत के रास्ते घर में घुसे चोर, लाखों के जेवरात और नकदी लेकर हुए फरार; पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी में शनिवार की रात एक चोरी की वारदात ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया। गणेश पूजा मैदान के पास ब्लॉक नंबर 66/02/01, रोड नंबर 2 निवासी गौरव कुमार सिन्हा के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

रात के अंधेरे में छत के रास्ते घुसे चोर

पीड़ित गौरव सिन्हा के अनुसार, चोरी की यह वारदात रात 1 बजे से 3 बजे के बीच हुई। चोर घर की छत के रास्ते अंदर घुसे और किचन से होते हुए बेडरूम में प्रवेश किया। अलमारी का ताला तोड़कर उन्होंने सोने-चांदी के आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत लगभग ₹3 लाख मूल्य के सामान चोरी कर लिए।

चोरी गए सामानों में —एक सोने का मांगटीका,एक जोड़ी सोने के झुमके,एक जोड़ी चांदी की पायल,चार चांदी की बिछिया,एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन,हेडफोन और ₹1500 नकद शामिल हैं।सुबह जब परिवार के सदस्य उठे, तो उन्होंने कमरे में बिखरा सामान देखकर घटना का पता लगाया।

जनप्रतिनिधि पहुंचे घटनास्थल पर

घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर और समाजसेवी मुदिता सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र घटना का खुलासा करने की मांग की। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कुछ ही दिन पहले बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन में भी चोरी हुई थी, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

समाजसेवी ने सौंपा मांग पत्र

समाजसेवी विनोद राम ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा, जिसमें पुलिस प्रशासन से तत्काल जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

पुलिस ने की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने फिंगरप्रिंट और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।थाना प्रभारी ने बताया कि —“मामला गंभीर है। प्राथमिक जांच में लग रहा है कि चोरों को घर की बनावट की जानकारी थी। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”

More From Author

भाजपा गढ़ माने जाने वाले जादूगोड़ा यूसीआईएल कॉलोनी में सैकड़ों युवाओं ने थामा झामुमो का दामन

जमशेदपुर: दीपावली से पूर्व ‘शहीद सम्मान समारोह’ का आयोजन, उपायुक्त ने 7 शहीद परिवारों को किया सम्मानित; कहा- बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.