
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय सभागार में एक भावपूर्ण ‘शहीद सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हर वर्ष दीपावली से ठीक एक दिन पहले शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने और उनके परिजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की जिला प्रशासन की परंपरा का हिस्सा है।इस अवसर पर जिले में निवास करने वाले सात शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया।
शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंटकर किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद परिवारों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया। अधिकारियों ने सभी शहीदों के परिजनों को गुलदस्ता भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।” उन्होंने कहा कि देश और समाज की सेवा में उनका जो योगदान रहा है, वह हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
प्रशासन रहेगा सदैव तत्पर
उपायुक्त ने आगे कहा कि शहीदों के परिजन पूरे समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन शहीदों के सम्मान में सदैव तत्पर रहेगा और उनके कल्याण के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।यह समारोह ऐसे समय में आयोजित किया गया, जब पूरा देश दीपावली की खुशियाँ मनाने की तैयारी कर रहा है, जो यह दर्शाता है कि इन त्योहारों के बीच भी देश की सुरक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वालों को याद रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
