सरायकेला: कपाली पुलिस ने ब्राउन शुगर रैकेट का किया खुलासा, 81 पुड़िया ड्रग्स के साथ जमशेदपुर का युवक गिरफ्तार

Spread the love

सरायकेला।सरायकेला जिले के कपाली ओपी अंतर्गत हासा डूंगरी काला ईट भट्टा के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 81 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मोहम्मद अरमान (25 वर्ष)नामक युवक को गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

इस संबंध में जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी धीरनजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हासा डूंगरी के समीप एक युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहा है। सूचना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की और छापेमारी की, जिसमें मोहम्मद अरमान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

ब्राउन शुगर और नकदी जब्त

गिरफ्तार मोहम्मद अरमान की तलाशी लेने पर उसके पास से 81 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन 12.26 ग्राम) जब्त की गई।ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री से प्राप्त 3800 रुपये नकद। एक होंडा स्कूटी ,एक मोबाइल फोनभी जब्त किया गया है।गिरफ्तार मोहम्मद अरमान जमशेदपुर के जुगसलाई का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में वह कपाली में रहकर अवैध ड्रग्स का कारोबार कर रहा था।कपाली ओपी प्रभारी धीरनजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।छापामारी दल में कपाली ओपी के बशीर खान, मनोज कुमार मिश्रा, खुर्शीद आलम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

More From Author

जमशेदपुर: सोनारी-कदमा लिंक रोड पर पुलिसकर्मी की कार ने मचाया तांडव, वॉकिंग कर रहे लोगों को मारी टक्कर; एक महिला घायल, हंगामा

जमशेदपुर: पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने नहाय-खाय पर किया फल वितरण; विधायक सरयू राय भी हुए शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.