
जमशेदपुर।जमशेदपुर के सोनारी-कदमा लिंक रोड पर शुक्रवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कार में सवार पुलिसकर्मी ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर वॉकिंग कर रहे लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान कार ने कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस जीप से घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल
इस घटना में संगीत देवी नामक एक महिला को हल्की चोट लगी। गाड़ी की टक्कर से महिला सड़क पर नीचे गिर गई और उनके हाथ में चोट आई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।घटना के तुरंत बाद, कदमा पुलिस ने मानवता दिखाते हुए घायल महिला संगीत देवी को अपने थाने की जीप से अस्पताल भिजवाया, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।
वॉकिंग कर रहे लोगों ने किया हंगामा
हादसे के बाद, वॉकिंग कर रहे लोगों में भारी गुस्सा फैल गया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस वाले को घेर कर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों का आरोप था कि पुलिसकर्मी की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है।स्थिति को संभालने के लिए कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने का प्रयास करने लगी।
क्षतिग्रस्त गाड़ियों के मालिकों ने की मुआवजे की मांग
इस घटना में जिनकी गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनके मालिकों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपनी गाड़ियों को ठीक कराने की मांग की है।पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार चला रहे पुलिसकर्मी ने किन परिस्थितियों में नियंत्रण खोया था।
