
धालभूमगढ़: आगामी 11 नवंबर को होने जा रहे घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने और शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रखंड प्रशासन द्वारा एक विशेष पहल की गई। बुधवार को प्रखंड कार्यालय, धालभूमगढ़ की ओर से एक विशाल स्कूटी रैली निकाली गई।
बीडीओ के नेतृत्व में निकली जागरूकता रैली
जनजागरूकता रैली का नेतृत्व स्वयं प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) बबली कुमारी ने किया। रैली को रवाना करने से पूर्व अंचल पदाधिकारी मनोहर लिंडा और जेएसएलपीएस की बीपीएम मनीषा लियांगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली प्रखंड कार्यालय से प्रारंभ हुई और धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन, टीचर कॉलोनी एवं बॉस कॉलोनी होते हुए वापस प्रखंड कार्यालय पर समाप्त हुई।
‘पहले मतदान, फिर कोई काम’ का संदेश
इस रैली में जेएसएलपीएस की दीदियों (महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य) ने सक्रिय रूप से भाग लिया। दीदियों ने आम जनता से पुरजोर अपील की कि वे 11 नवंबर को घाटशिला विधानसभा के उपचुनाव में सभी काम को छोड़कर सर्वप्रथम मतदान करें।यह रैली स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता की भागीदारी को बढ़ाना है।
प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस सफल जागरूकता अभियान में एफटीसी संजीव सिंकु, सीसी कुंदन दास, कर्मा सिंह, अकुल कुमार, कमला कुमारी के साथ चार क्लस्टर की दीदियां, जिनमें एम एस सोमा रानी महतो, शयरी पूर्ति, शिवानी मुर्मू, मीरा हेंब्रम, सालगे हेंब्रम, सुमित्रा कर्मकार जैसी सक्रिय सदस्य उपस्थित थीं। प्रखंड प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस रैली से मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
