
चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल से दुखद खबर सामने आई है। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में घायल हुए सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा शहीद हो गए हैं। उनका गुरुवार सुबह दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया।
बिहार के समस्तीपुर के थे शहीद इंस्पेक्टर
शहीद इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के बिक्रमपुरबंदी रहीमपुर के रहने वाले थे। उनके निधन की खबर से पूरे सीआरपीएफ और उनके गृह क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
10 अक्टूबर को हुए थे घायल
यह घटना 10 अक्टूबर को सारंडा जंगल के समठा इलाके में हुई थी। सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान इस क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे थे।सर्च अभियान के दौरान, इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा नक्सलियों द्वारा लगाए गए पहले आईईडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।इससे भी दुखद बात यह है कि जब उन्हें रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा था, तभी नक्सलियों द्वारा लगाया गया दूसरा आईईडी विस्फोट हो गया।इस दूसरे विस्फोट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के हेड कांस्टेबल महेंद्र लस्कर शहीद हो गए थे, जबकि एएसआई राम कृष्ण गागराई घायल हो गए थे।
बेहतर इलाज के लिए दिल्ली किया गया था रेफर
घायल हुए इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा और एएसआई राम कृष्ण गागराई को तत्काल इलाज के लिए पहले राउरकेला अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उन्हें 11 अक्टूबर को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया गया था।लंबी लड़ाई के बाद, इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा ने गुरुवार सुबह दिल्ली एम्स में दम तोड़ दिया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। शहीद के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके गृह नगर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
