
चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कमारीगोड़ा निवासी संतोष दास (34) नामक युवक की गुरुवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा चाकुलिया और कानीमहुली स्टेशन के बीच हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतोष दास 20872 डाउन हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। संतोष दास एक पेट्रोल पंप पर काम करता था और वह गुरुवार रात अपने घर से काम के लिए निकला था।
हादसे के कारणों का नहीं चला पता
यह घटना कैसे हुई, इसकी सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों को देर रात हादसे की जानकारी मिली।घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार की सुबह रेलवे की जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची। जीआरपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, शव का पंचनामा तैयार किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया।जीआरपी इस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक ट्रेन की चपेट में कैसे आया। संतोष दास की मौत से कमारीगोड़ा बस्ती में शोक का माहौल है।
