
जमशेदपुर। टाटानगर लोको मोड में गैस गोदाम के पास रविवार को ऑल इंडिया रेलवे एसी कोच एम्पलाइज एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर चक्रधरपुर मंडल के रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए जीवन रक्षक साबित होगा।दोपहर 2 बजे तक, रेलवे के विभिन्न विभागों के 70 से अधिक रेल कर्मचारी रक्तदान कर चुके थे। इस पहल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि रेल कर्मचारी सिर्फ यात्राएं ही सुगम नहीं बनाते, बल्कि संकट के समय जीवन बचाने में भी तत्पर रहते हैं।
कर्मचारियों और परिजनों को मिलेगा लाभ
रक्तदान शिविर में चक्रधरपुर मंडल मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि रंजन मिश्रा समेत अन्य रेल संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए।एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर में एकत्र किया गया रक्त चक्रधरपुर मंडल के कर्मचारी और उनके परिजनों की आकस्मिक स्वास्थ्य जरूरतों और जीवन बचाने में काम आएगा।
रक्तदान से बड़ा कोई काम नहीं: शशि रंजन मिश्रा
इस अवसर पर उपस्थित शशि रंजन मिश्रा ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा “दूसरे की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान से बड़ा कोई और काम नहीं है। यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।”
