
चक्रधरपुर/रांची। पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिए यह गौरव का क्षण है, जब मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र सुदेश सवाइयां ने राज्य स्तरीय खेलो झारखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 में शानदार प्रदर्शन किया। रांची के खेलगांव में 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में सुदेश सवाइयां ने 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक) हासिल कर जिला, चक्रधरपुर प्रखंड और विद्यालय का नाम रौशन किया है।
नेशनल स्कूल गेम्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व
अपनी इस जीत के साथ ही सुदेश सवाइयां ने 69वें नेशनल स्कूल गेम्स में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित होगी।
विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत
राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रविवार को चक्रधरपुर लौटने पर सुदेश सवाइयां का मारवाड़ी प्लस टू स्कूल परिसर में भव्य स्वागत किया गया।विद्यालय की प्राचार्या सोसन प्रभावती खेस समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र को फुलमाला पहनाकर स्वागत किया।सभी ने उन्हें मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी और नेशनल गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर खेल शिक्षक शिव शंकर प्रधान, पंकज प्रधान, हेमंत कुमार पान, सुचित्रा कपूर, दीपक कुमार, अमित कुमार समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिन्होंने अपने साथी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।
