दुबई में बैठे गैंगस्टर प्रिंस खान के धनबाद में 30 से अधिक ठिकानों पर धनबाद पुलिस ने दी दबिश, गैंग की जड़ों को खत्म करने की तैयारी

Spread the love

धनबाद। धनबाद पुलिस ने दुबई या शारजाह से अपने अपराधों का नेटवर्क चला रहे कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी और व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने प्रिंस खान के गिरोह की जड़ों को पूरी तरह से समाप्त करने का संकल्प लिया है।मंगलवार को पुलिस ने वासेपुर, पांडरपाला, राहमतगंज, महुदा और बरवड्डा समेत प्रिंस खान के 30 से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

₹50 लाख का इनाम और इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस

प्रिंस खान पर शिकंजा कसने के लिए झारखंड पुलिस ने ₹50 लाख की इनाम राशि प्रस्तावित की है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास जारी हैं।प्रिंस खान के खिलाफ पहले ही इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है।इसके अलावा, सीबीआई, एनआईए और एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) जैसी भारत की कई एजेंसियां भी प्रिंस खान के खिलाफ सक्रिय हैं।पुलिस का मुख्य मकसद धनबाद के व्यापारियों, ठेकेदारों और व्यावसायिक वर्ग को उसके रंगदारी और धमकी भरे आतंक से हमेशा के लिए मुक्त कराना है।

पुलिस कार्रवाई के मुख्य बिंदु

एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर गठित झारखंड पुलिस की एसआईटी टीम लगातार प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है।एसआईटी ने प्रिंस खान के गिरोह के कई गुर्गों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। इनके पास से पिस्टल, कारतूस, अवैध गाड़ियाँ और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।पुलिस ने प्रिंस खान के घर और सहयोगियों के ठिकानों पर कुर्की की कार्रवाई भी की है, जिसके तहत घर के सामान जब्त किए गए हैं।पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्त में आए अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, और गहन जांच के बाद कई पूर्व अपराधों का खुलासा हुआ है।

दुबई से चलता है ‘नेटवर्क ऑफ क्राइम’

प्रिंस खान दुबई से इंटरनेशनल कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से झारखंड के कई व्यापारियों और लोगों को धमकी देता है और रंगदारी वसूलता है।पुलिस उसके करीबियों और भाई गोपी खान के खिलाफ भी जांच बढ़ा रही है। कई पुराने मामलों में उसके परिजन और सहयोगी, जिनमें उसका चचेरा साला भी शामिल है, पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाई से प्रिंस खान का नेटवर्क कमजोर पड़ रहा है।एसएसपी प्रभात कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों की प्रोफाइल बनाने और संगठित अपराध को समाप्त करने के लिए सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए हैं।

More From Author

रांची रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला: RPF कांस्टेबल संजय भगत की सतर्कता से महिला यात्री की बची जान

सरायकेला में ‘पीएम जनमन योजना’ की सौगात: DC ने तीन मोबाइल एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी, आदिम जनजातियों को मिलेगी निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.