गालूडीह में भाजपा का बूथ स्तरीय सम्मेलन: केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार को घेरा, ‘6 साल से गठबंधन सरकार झारखंड को ठग रही’

Spread the love

गालूडीह। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा मंगलवार को गालूडीह के बड़ाखुशी पंचायत के खलियाकलौनी टुसू मैदान में एक भव्य बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में 5 बूथों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमें उपचुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया।सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मानव संसाधन, महिला और बाल विकास राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मंत्री बड़कुर गागराई और हटिया विधायक नवीन जसवाल उपस्थित थे।

केन्द्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी का हेमंत सरकार पर तीखा हमला

केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में झारखंड की गठबंधन सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि “6 साल से गठबंधन सरकार झारखंड को ठगने का काम कर रही है।”सरकारी योजनाओं पर सवाल: उन्होंने कहा कि मइया सम्मान योजना में हेमंत सोरेन ने सबको देने की बात कही थी, लेकिन जीतने के बाद भूल जाते हैं।उन्होंने चाईबासा में थैलेसीमिया के बच्चे को संक्रमित खून चढ़ाए जाने की घटना को सरकार की लापरवाही बताया। साथ ही, उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहा है और राज्य की कानून व्यवस्था ‘लचर अवस्था’ में है।अन्नपूर्णा देवी ने बालू चोरी, कोयला चोरी में सरकार के लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नल जल योजना में धांधली के चलते गरीबों तक पानी नहीं पहुंचा। उन्होंने यह भी कहा कि रघुवर सरकार में हेल्पलाइन नंबर था, लेकिन अब सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग का काम चल रहा है और बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ अभियान चलाया है। मोदी सरकार महिलाओं को सशक्त कर रही है, जिसके तहत आवास, शौचालय, नल से जल की योजना, आयुष्मान योजना और ‘लखपति दीदी’ बनाने के लिए स्टार्टअप योजना चलाई जा रही है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से पहले मतदान करने और फिर जलपान करने का आह्वान किया, और बाबूलाल सोरेन के पक्ष में वोट देकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।

विधायकों ने भी उठाए गंभीर मुद्दे

हटिया विधायक नवीन जसवाल ने इस चुनाव को ‘आम नहीं, खास चुनाव’ बताते हुए कहा कि पूरे झारखंड की नजर इस पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि 6 साल बाद भी सरकार न नियोजन नीति दे सकी, न रोजगार दे सकी और न ही बेरोजगारी भत्ता। उन्होंने कहा कि परीक्षा होने के बाद पेपर लीक हो जा रहा है, और जमीन रजिस्ट्री में रघुवर के समय की 1 रुपये की नीति को भी बंद कर दिया गया है।बलरामपुर विधायक बानेश्वर महतो ने झारखंड और बंगाल सीमा के संवेदनशील मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आने वाले समय में हम रह पाएंगे या नहीं, यह सोचने का विषय है।

More From Author

घाटशिला उपचुनाव: कल्पना सोरेन ने संभाला मोर्चा, ‘सोमेश की जीत झारखंड के हक और अधिकार की लड़ाई’

मेडिकल जगत में बड़ा बदलाव लाएगा यह शोध: एनआईटी जमशेदपुर के छात्र ने खोजा ‘हल्के और टिकाऊ’ प्रोस्थेटिक इंप्लांट का नया फॉर्मूला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.