
घाटशिला। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को गांडेय विधायिका सह राज्य के मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन घाटशिला की धरती पर पहुंचीं। उन्होंने गालुडीह अंचलिक मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां हजारों की संख्या में महिलाओं ने अपनी नेत्री का जोरदार स्वागत किया।उनके साथ मंच पर मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री सुदित्य सोनू समेत झामुमो के कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।
स्वर्गीय रामदास सोरेन को किया याद
कल्पना सोरेन ने अपने भाषण की शुरुआत में स्वर्गीय रामदास सोरेन को याद किया। उन्होंने कहा कि आज स्वर्गीय रामदास सोरेन की कमी के कारण ही हमें उपचुनाव में आना पड़ा है।उन्होंने रामदास सोरेन के योगदान को याद करते हुए कहा झारखंड आंदोलन के दौरान स्वर्गीय रामदास सोरेन ने कंधे से कंधा मिलाकर दिशोम गुरु (शिबू सोरेन) का साथ दिया था। वह लगातार अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में लगे रहते थे।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन एक शिक्षित प्रत्याशी हैं और झामुमो ने इसीलिए उन्हें प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतारा है।
सरकार की योजनाओं को गिनाया
विधायिका कल्पना सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने दावा किया कि राज्य में तमाम योजनाएं सफलतापूर्वक चल रही हैं जिसमे मुख्य रूप से बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा की दिशा में कार्य,पेंशन योजनाओं का सफल संचालन,बिजली बिल माफी और कृषि ऋण माफी,मइया सम्मान योजना समेत तमाम जन-कल्याणकारी योजनाएं सफलतापूर्वक राज्य में चल रही हैं।
भाजपा पर हमला, जीत का किया दावा
कल्पना सोरेन ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र से कितनी भी बड़ी नेता घाटशिला पहुंचें, लेकिन यहाँ की धरती की जनता उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में भी नकार चुकी थी।उन्होंने दृढ़ विश्वास व्यक्त करते हुए कहा “इस उपचुनाव में भी यहाँ की जनता वही परिणाम देगी और गठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएगी।”जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ ने इस बात का संकेत दिया कि उपचुनाव में आदिवासी-मूलवासी मतदाताओं का झुकाव निर्णायक साबित होगा।
