कथा वाचिका आरती किशोरी ने चाकुलिया के ‘ध्यान फाऊंडेशन गौशाला’ का किया भ्रमण

Spread the love

चाकुलिया।प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा वाचिका सुश्री आरती किशोरी ने शनिवार की सुबह चाकुलिया के हवाई पट्टी क्षेत्र स्थित ध्यान फाऊंडेशन गौशाला का भ्रमण किया। उन्होंने गौशाला में मौजूद नंदी की विशेष पूजा की और उन्हें प्रेमपूर्वक गुड़ खिलाया।

गौशाला को बताया ‘पवित्र धाम’ से कम नहीं

गौशाला भ्रमण के दौरान, आरती किशोरी ने गौशाला की संचालिका डॉक्टर शालिनी मिश्रा से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। गौशाला की गतिविधियों को देखकर उन्होंने यहाँ हो रही पशु धन की सेवा पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की।आरती किशोरी ने गौशाला की महत्ता बताते हुए कहा कि यह गौशाला गौ सेवा की एक मिसाल और गौ सेवा के प्रति प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि “इस गौशाला में तस्करों और कसाइयों से मुक्त कराए गए 23 हजार से अधिक मवेशियों को एक नई जिंदगी मिल रही है।” उन्होंने आगे कहा कि यह गौशाला किसी पवित्र धाम से कम नहीं है।

निर्माणाधीन अस्पताल का भी किया अवलोकन

आरती किशोरी ने गौशाला परिसर में मवेशियों के बेहतर उपचार के लिए निर्माणाधीन अस्पताल का भी अवलोकन किया और इस प्रयास की सराहना की।इस अवसर पर उनके साथ हिमांशु शास्त्री, शारदा लोधा, आशीष नागर, विकाश सोनी, शुभम गोस्वामी, स्नेह शर्मा, रोहित चंडेल, राहुल शर्मा, हिमांशु दास, अमन दास, और राणा गोप सहित कई लोग उपस्थित थे।

More From Author

शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, युवक समेत माता-पिता पर एफआईआर दर्ज

ग़म्हरिया में सामुदायिक भवन के हॉल में युवक का शव फंदे से लटका मिला,पुलिस जाँच में जुटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.