जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी से मुकर जाने का आरोप लगाते हुए युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
युवक और युवती के बीच ऐसे बढ़ी नजदीकियां
पुलिस को दिए गए अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि उसका परिचय आरोपी युवक निशांत कुमार से इसी साल 24 मार्च को हुआ था। परिचय के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जिससे धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं। पीड़िता का आरोप है कि इसी दौरान निशांत कुमार ने उससे शादी का वादा किया और इस वादे का सहारा लेकर उसने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
शादी के लिए दबाव डालने पर परिवार ने धमकाया
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने निशांत कुमार पर शादी करने के लिए दबाव डालना शुरू किया, तो वह अपने वादे से मुकर गया। इतना ही नहीं, जब युवती ने फिर से शादी की बात की, तो आरोपित निशांत कुमार के साथ-साथ उसकी मां रूपा देवी और पिता मनोज कुमार ने मिलकर उसे धमकाया और अपमानित किया।
पूरे परिवार के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरू
युवती की शिकायत के आधार पर कदमा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, आरोपी युवक निशांत कुमार, उसकी मां रूपा देवी और पिता मनोज कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।कदमा थाना प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मामले की सत्यता की पुष्टि के लिए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। पुलिस अब जल्द ही आरोपितों से पूछताछ की तैयारी कर रही है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।
