
घाटशिला। बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। बहरागोड़ा बस स्टैंड पर शनिवार की रात लगभग 11 बजे छापामारी कर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 20 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने घाटशिला थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खड़गपुर की ओर से एक बस में मादक पदार्थ लेकर एक व्यक्ति बहरागोड़ा बस स्टैंड पहुंचने वाला है।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
मिली सूचना के आधार पर, दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजाराम मुंडा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। बस स्टैंड पर तलाशी के दौरान पुलिस बल ने एक व्यक्ति को बोरा लिए हुए देखा। पुलिस को अपनी ओर आता देख वह व्यक्ति घबरा गया और मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैद पुलिस बल ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम दीपेंद्र सोमानी बताया, जो रेलवे मार्केट, गोल बाजार, खड़गपुर का रहने वाला है।
20 किलो गांजा और अन्य सामान जब्त
तलाशी लेने पर उसके पास रखे बोरे से 20 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही, आरोपी के पास से एक एंड्रॉयड फोन और नगद 540 रुपये भी जब्त किए गए हैं।गांजा के स्रोत और डिलीवरी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी दीपेंद्र सोमानी ने खुलासा किया कि वह यह खेप खड़गपुर के दिवाकर दुबे से लेकर आया था और बहरागोड़ा बस स्टैंड पर घाटशिला के सुनील नामक व्यक्ति को इसकी डिलीवरी देनी थी।इस संबंध में बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 77/25 के तहत NDPS Act की धारा 20(b)ii(c) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
गिरफ्तारी अभियान को सफल बनाने वाले छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुजूर, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, एसआई राहुल कुमार, सोमराज उरांव, सुकांत झा सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे।
