घाटशिला उपचुनाव से पहले बड़ा एक्शन: राजनगर में NH-88 पर वाहन जांच के दौरान कार से ₹7 लाख नकद बरामद, निर्वाचन आयोग को दी गई सूचना

Spread the love

सरायकेला: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर सरायकेला-खरसावां जिले में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसी कड़ी में, सोमवार को राजनगर थाना पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अघोषित नकद राशि बरामद की है।

NH-88 पर जब्त हुई मोटी रकम

पुलिस को यह सफलता हेंसल स्थित NH-88 पर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान मिली।जांच के दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें ₹7 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। मौके पर मौजूद दंडाधिकारी द्वारा जब वाहन चालक से इस बड़ी नकद राशि से संबंधित वैध दस्तावेज़ मांगे गए, तो वह कोई भी संतोषजनक या आधिकारिक प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। दस्तावेज़ों के अभाव में, पुलिस ने नियमानुसार राशि को विधिवत जब्त कर लिया।

चालक ने बताया लेबर पेमेंट का पैसा

हालांकि, वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि यह पैसा एसबीआई बैंक से निकाला गया था और इसे लेबर पेमेंट (मजदूरों के भुगतान) के लिए ले जाया जा रहा था।

निर्वाचन आयोग को जानकारी

चूंकि यह कार्रवाई उपचुनाव के ठीक पहले आदर्श आचार संहिता लागू होने की अवधि में हुई है, इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को दे दी है।

More From Author

जमशेदपुर: जुगसलाई के घोड़ा चौक पर सड़क किनारे खड़ी नई कार बनी आग का गोला, दमकल पहुंचने से पहले राख; लाखों का नुकसान

एमजीएम अस्पताल में शर्मनाक लापरवाही उजागर: इमरजेंसी वार्ड में घंटों पड़े रहे दो शव, उन्हीं के बीच चलता रहा मरीजों का इलाज; विधायक प्रतिनिधि ने किया हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.