घाटशिला उपचुनाव: 300 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, शाम 5 बजे तक होगा वोटिंग

Spread the love

घाटशिला :घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के तहत मंगलवार की सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। शुरुआती घंटों में ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सक्रियता देखने को मिली। प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

300 बूथों पर चल रहा मतदान

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के कुल 300 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस उपचुनाव में 2,56,352 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,25,114 पुरुष, 1,31,235 महिलाएं, और 372 सर्विस वोटर शामिल हैं। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, व्हीलचेयर और छाया युक्त प्रतीक्षालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्रों की सीसीटीवी और वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, जोनल मजिस्ट्रेट और फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।

12 वैकल्पिक पहचान पत्र से कर सकते हैं मतदान

जिन मतदाताओं के पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नहीं है, वे मतदान के लिए आयोग द्वारा मान्य 12 वैकल्पिक पहचान दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं। इनमें शामिल हैं :पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस,राज्य या केंद्र सरकार कर्मियों का फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र,पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारियों का सेवा पहचान पत्र,बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक,पैन कार्ड,एनआरईजीए जॉब कार्ड,राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी फोटोयुक्त स्मार्ट कार्ड,स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड(अन्य वैध दस्तावेज निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार स्वीकार्य होंगे)

14 नवंबर को आएगा परिणाम

इस उपचुनाव के तहत पड़े मतों की गिनती 14 नवंबर 2025 को की जाएगी। जिला मुख्यालय में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सभी चरणों में मतगणना की जाएगी। प्रशासन ने मतगणना के दौरान भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।

More From Author

घाटशिला उपचुनाव : सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण मतदान शुरू,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग कर रहे वेबकास्टिंग से पल-पल की निगरानी

घाटशिला उपचुनाव: मतदान ने पकड़ी रफ्तार, सुबह 11 बजे तक 34.32% वोटिंग दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.