
सरायकेला।सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के कपाली क्षेत्र में बुधवार को दोपहर एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई।घटना के दौरान दो चोर चाकू के बल पर घर में घुस गए और महिलाओं को धमकाते हुए अलमारी में रखे सोने के जेवरात लेकर फरार होने की कोशिश की।हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता और तत्परता से एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया, जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा।
चाकू के बल पर महिलाओं को धमकाकर की गई चोरी
जानकारी के अनुसार, कपाली के सरफुद्दीन मस्जिद के पास रहने वाले मकसूद आलम बुधवार सुबह घर का सामान खरीदने टीओपी चौक गए थे।इसी बीच दो चोर चाकू के सहारे घर में घुसे और घर की महिलाओं को डराकर अलमारी में रखे सोने के गहनों की चोरी कर ली।शोर मचने पर आसपास के लोग जुट गए और एक चोर को घेरकर पकड़ लिया, जबकि दूसरा चोर मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर की पिटाई
पकड़े गए युवक के पास से चाकू बरामद हुआ, जिससे उसने परिवार को धमकाया था।गुस्साई भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई की और उससे पूछताछ की।पूछताछ में युवक ने बताया कि चोरी का कुछ सामान उसने पास की झाड़ी में फेंक दिया था।ग्रामीणों ने जब तलाशी ली तो एक सोने की बाली बरामद हुई। बाकी सामान उसके साथी के पास होने की बात सामने आई।
फरार साथी की पहचान और पुलिस कार्रवाई
पकड़े गए आरोपी ने अपने साथी का नाम पिंटा बताया, जो गैस गोदाम के पास किराए के मकान में रहता है।घटना की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
आरोपी की पहचान और जांच जारी
पकड़े गए चोर की पहचान फैजान अख्तर के रूप में हुई है, जो कपाली के डांगरडिह, छोटू खटाल के पास का निवासी बताया जा रहा है।पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक बड़ी वारदात टल गई, जिससे इलाके में राहत का माहौल है।
