पोटका :पत्थर खदान में दर्दनाक हादसा, हाईवा पलटने से दो मजदूरों की मौके पर मौत

Spread the love

जमशेदपुर।पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खनन कार्य के दौरान एक हाईवा वाहन के पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शुभोजित गोप (30) और टुकलू सरदार (28) के रूप में की गई है। दोनों मृतक स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

ब्रेक फेल होने से पलटा हाईवा

मिली जानकारी के अनुसार, मौजा सरमंदा में सुजित कुमार मंडल के नाम पर लगभग तीन एकड़ भूमि पर पत्थर खदान का लीज प्राप्त है।बुधवार की सुबह रोजाना की तरह मजदूर पत्थर निकालने और हाईवा में बोल्डर लोड करने का काम कर रहे थे।इसी दौरान लोडिंग के बाद जब हाईवा आगे बढ़ा, तो उसमें अचानक तकनीकी खराबी (संभावित ब्रेक फेल) की समस्या आ गई।वाहन अनियंत्रित होकर पीछे की ओर लुढ़कने लगा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।हाईवा के केबिन में बैठे शुभोजित गोप और डाले में मौजूद टुकलू सरदार ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की,लेकिन उसी वक्त हाईवा पलट गया और दोनों मजदूर उसके नीचे दब गए।दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जेसीबी की मदद से निकाले गए शव

घटना की जानकारी मिलते ही खदान में मौजूद मजदूरों ने पोटका थाना पुलिस को सूचना दी।पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया।पुलिस ने दोनों शवों को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खदान में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरण (सेफ्टी गियर) के खतरनाक परिस्थितियों में काम करना पड़ता है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि खदान संचालन में सुरक्षा मानकों की जांच की जाए और मृत मजदूरों के परिजनों को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान की जाए।

पुलिस जांच जारी

पोटका थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि वाहन में ब्रेक फेल या यांत्रिक खराबी के कारण दुर्घटना हुई।फिलहाल पुलिस खदान मालिक और वाहन चालक से पूछताछ कर रही है।पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

More From Author

स्कूल विवाद ने ली हिंसक रूप: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के बाहर छात्र पर चाकू से हमला, घायल तौसीफ का टीएमएच में इलाज जारी

करीम सिटी कॉलेज में सॉल 8.0 का भव्य आयोजन — ‘एआई इन एक्शन: ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स’ विषय पर छात्रों ने जाना कृत्रिम बुद्धिमत्ता का महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.