
चांडिल। नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरों ने भद्रेश्वर गोप के घर के मुख्य दरवाज़े में छेद कर अंदर की छींटकनी खोली और घर में प्रवेश किया।इसके बाद घर में रखे करीब एक लाख रुपये नकद और सोने–चांदी के जेवरात सहित लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली गई।
दरवाज़े में छेद कर खोला गया ताला
घटना की जानकारी के अनुसार, देर रात जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे,तभी चोरों ने मुख्य दरवाज़े में छेद कर अंदर लगी छींटकनी को खोला और घर में प्रवेश किया।घर के अंदर घुसने के बाद चोरों ने अलमारी, संदूक और बक्से खंगाल डाले तथा कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
सुबह खुला राज, सामान बिखरा पड़ा था आंगन में
बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे जब घरवालों की नींद खुली,तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाज़ा खुला हुआ है और आंगन में सामान बिखरा पड़ा है।तुरंत सभी को घटना का आभास हुआ कि घर में चोरी हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने की मौके पर जांच
सूचना मिलते ही नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी पुलिस दल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू की।थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटना की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।हालांकि अब तक घरवालों द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
ग्रामीणों ने मांगी गश्त बढ़ाने की मांग
घटना के बाद पितकी गांव और आसपास के क्षेत्रों में भय और आक्रोश का माहौल है।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और रात में पुलिस गश्त कम हो गई है।लोगों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने और इलाके में पेट्रोलिंग तेज करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
