जुबली पार्क में बजरंग दल द्वारा नशा मुक्ति अभियान:रन फॉर हेल्थ, कबड्डी प्रतियोगिता और योगा के माध्यम से युवाओं को नशा छोड़ने का संदेश

Spread the love

जमशेदपुर।बजरंग दल जमशेदपुर महानगर की ओर से रविवार को जुबली पार्क में नशा मुक्ति अभियान के तहत रन फॉर हेल्थ, कबड्डी प्रतियोगिता, दंड प्रहार, न्यूध और योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन तथा जागरूकता बढ़ाना था।

रन फॉर हेल्थ के साथ लिया गया नशा मुक्ति का संकल्प

कार्यक्रम की शुरुआत जमशेदजी टाटा की मूर्ति के पास से हुई, जहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं और युवाओं ने“नशा नहीं करने” और “नशा छोड़ने” का सामूहिक संकल्प लिया।संकल्प के बाद रन फॉर हेल्थ निकाला गया, जिसमें प्रतिभागियों ने दौड़ लगाकर समाज को संदेश दिया कि —स्वस्थ शरीर और स्वस्थ समाज के लिए नशा छोड़ना जरूरी है।

संस्कार सप्ताह के तहत राज्यभर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम

बजरंग दल के संयोजक चंदन दास ने बताया कि झारखंड प्रदेश के सभी प्रखंडों में
9 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक संस्कार सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान नशा मुक्ति अभियान,रन फॉर हेल्थ,कबड्डी प्रतियोगिता,योगा एवं शारीरिक प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए सत्संग, साप्ताहिक मिलन केंद्र, उपासना केंद्र और संस्कार केंद्र की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

समाज में सुधार और युवाओं को जागरूक करने पर जोर

चंदन दास ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की लत समाज, परिवार और स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक है।उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपने जीवन, परिवार तथा समाज के प्रति जिम्मेदार बनें।

सभी प्रतिभागियों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित युवाओं और कार्यकर्ताओं को नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया गया। आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे ताकि अधिक से अधिक युवा जागरूक होकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ।

More From Author

परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी बाल उन्नयन प्रतियोगिता सह आनंद मेला का भव्य आयोजन,सात स्कूलों के 250 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा;रंगोली–चित्रकला–भाषण व भजन से सजा मंच

गालूडीह :केसरपुर की मुख्य सड़क अब भी बदहाल, आज़ादी के 78 साल बाद भी नहीं बना पक्का रास्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.