जमशेदपुर: विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर लायंस क्लब भारत द्वारा साकची में निःशुल्क मधुमेह जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का नेतृत्व जोन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने किया।शिविर में डॉक्टर डॉ. जिया अहमद द्वारा 40 से अधिक लोगों की निःशुल्क ब्लड शुगर जांच की गई। साथ ही मधुमेह से बचाव, नियंत्रण और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जरूरी सुझाव दिए गए।प्रतिभागियों के बीच जागरूकता पंपलेट का भी वितरण किया गया।
“मधुमेह तेजी से बढ़ती समस्या, जागरूकता ही बचाव”—भरत सिंह
जोन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह ने कहा—“मधुमेह आज के समय की सबसे तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है।जागरूकता, नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।लायंस क्लब समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत है।”उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और अधिक संख्या में लगाए जाएंगे, ताकि लोग समय पर जांच और सही जानकारी प्राप्त कर सकें।
मधुमेह के लक्षण और बचाव पर डॉक्टर ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
स्वास्थ्य परामर्श देते हुए डॉ. जिया अहमद ने कहा—“मधुमेह से बचने के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर ब्लड शुगर की जांच सबसे महत्वपूर्ण है।शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें—थकान, अधिक प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, घाव का देर से भरना—ये सब मधुमेह के संकेत हो सकते हैं।”उन्होंने बताया कि समय रहते जांच कराने से इस बीमारी को नियंत्रित रखना काफी आसान हो जाता है।
लायंस क्लब टीम ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
शिविर को सफल बनाने में लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अंजुला सिंह और टीम के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इनमें प्रमुख रूप से—शक्ति सिंह,राजेश चावला,मनिंदर शर्मा,संदीप सिंह,राजू श्रीवास्तव,मनोज सिंह,पप्पू शर्मा,मो. इलियास,लखविंदर सिंह,पिंटू साव सहित कई सदस्य मौजूद रहे। सभी के संयुक्त प्रयास से यह स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
