पलामू :दो दिन से लापता 8 वर्षीय विवेक का शव कुएं से बरामद,परिजनों ने हत्या की आशंका जताई; पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

मेदिनीनगर।पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। दो दिनों से लापता आठ वर्षीय विवेक कुमार का शव बुधवार सुबह गांव के पास स्थित एक कुएं से बरामद किया गया। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

खेलते-खेलते अचानक लापता हुआ था बच्चा

मृतक विवेक कुमार, कुंदरी गांव निवासी राम प्रवेश वर्मा का पुत्र था।सोमवार दोपहर करीब 1 बजे विवेक घर के पास खेल रहा था।अचानक वह लापता हो गया।परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात तक आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की।लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।दो दिनों की बेचैनी और इंतजार के बाद बुधवार सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों ने कुएं में एक शव को देखा।

ग्रामीणों ने दी सूचना, पुलिस ने कुएं से निकाला शव

शव मिलने की जानकारी मिलते ही लेस्लीगंज पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाल लियाशव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेजने की तैयारी की जा रही है।घटना स्थल की जांच की जा रही है।शव की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

विवेक के परिवार ने आरोप लगाया है कि“बच्चे की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है।”परिजनों ने कहा कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सोच-समझकर किया गया अपराध है और पुलिस से दोषियों की गंभीरता से जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले भी विवेक के चचेरे भाई की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था।इस बात से परिजनों में और अधिक आक्रोश व डर फैल गया है।

पुलिस जांच में जुटी

लेस्लीगंज थाना पुलिस ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण साफ होंगे।प्राथमिक रूप से हत्या की आशंका को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा।

More From Author

कांड्रा :लिव-इन में रह रही महिला ने कुएं में कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह सम्पन्न,राज्यपाल ने छात्राओं को दिए सफलता और राष्ट्रनिर्माण के मंत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.