जमशेदपुर:टाटा मोटर्स CCE डिवीजन की ‘टीम प्रकाश’ को मिला सम्मान,38वें गुणवत्ता चक्र सम्मेलन में विजेता बनने पर यूनियन व प्रबंधन ने किया सम्मानित

Spread the love

जमशेदपुर:टाटा मोटर्स के CCE डिवीजन की प्रतिष्ठित ‘टीम प्रकाश’ को गुरुवार को डिवीजन के कॉन्फ्रेंस हॉल में यूनियन एवं प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा आयोजित 38वें गुणवत्ता चक्र सम्मेलन में विजेता घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में दिया गया।

CII सम्मेलन में 29 टीमों को पछाड़कर हासिल की जीत

3 और 4 नवंबर को आदित्यपुर स्थित क्रूज होटल में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 29 टीमों ने भाग लिया था। सभी टीमों ने गुणवत्ता सुधार और नवीनीकृत बदलाव से जुड़े अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल द्वारा गहन मूल्यांकन के बाद टाटा मोटर्स CCE डिवीजन की ‘टीम प्रकाश’ को विजेता घोषित किया गया।यह उपलब्धि CCE डिवीजन के लिए गर्व का क्षण है और बेहतर गुणवत्ता प्रबंधन के प्रति टीम की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

सम्मान समारोह में मौजूद रहे यूनियन व प्रबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारी

इस उपलब्धि पर गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह का संचालन कमेटी मेंबर अमन कुमार ने किया। इस मौके पर यूनियन के महामंत्री आर.के. सिंह, डिवीजन हेड जी.जी. मोंडल, वरीय पदाधिकारीगण तथा यूनियन के पदाधिकारी अनिल शर्मा, एच.एस. सैनी, मनोज कुमार शर्मा के साथ टीम प्रकाश के सभी सदस्य उपस्थित थे।महामंत्री आर.के. सिंह ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि—“मेहनत, लगन और ईमानदारी से किया गया कार्य हमेशा सुकून देने वाला होता है। वरीय अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन और टीमवर्क के कारण टीम प्रकाश ने यह गौरव हासिल किया। यदि कारखाने के सभी कर्मी इसी तरह समर्पित भाव से काम करें, तो कंपनी को नई बुलंदियों पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।”

टीम प्रकाश के सदस्य

विजेता टीम में निम्न सदस्य शामिल थे—संजय कुमार (ग्रुप लीडर),पंकज गुप्ता (टीम लीडर),सतीश कुमार (मेंबर),तारापदा राणा (मेंबर),रजत कुमार सिंह (मेंबर) और के.के. सिंह (मेंबर) मौजूद रहे।

More From Author

Jamshedpur-10वाँ टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन: रूट मैप और आधिकारिक टी-शर्ट का अनावरण,30 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से होगी भव्य शुरुआत

जमशेदपुर: बिरसानगर थाना पुलिस ने चोरी की घटना का किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार, आभूषण व नकदी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.