
बोकारो: बोकारो जिला पुलिस ने बालीडीह थाना क्षेत्र में सक्रिय एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने चोरी की गई 9 बाइक भी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले से बरामद कर ली हैं।
एसपी की SIT ने दबोचा गिरोह
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने इस गिरोह को दबोचने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी में शमशेर आलम (मुख्य सरगना, माराफारी थाना क्षेत्र, सिवनडीह),चंदन कुमार (सहयोगी चोर) और अंगद कुमार (पुरुलिया, पश्चिम बंगाल का रिसीवर/विक्रेता) है। पुलिस ने पुरुलिया से चोरी की गई कुल 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पश्चिम बंगाल तक फैला था नेटवर्क
एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि यह गिरोह बालीडीह थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।पूछताछ में मुख्य सरगना शमशेर आलम और उसके सहयोगी चंदन कुमार ने बताया कि वे चोरी की गई बाइकों को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में अंगद कुमार के माध्यम से भेजते थे।अंगद कुमार इन चोरी की बाइकों को सस्ते दामों पर बेचने का काम करता था।तीनों अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने सभी 9 बाइक बरामद कर ली हैं। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उनके भी पकड़े जाने की उम्मीद है।
