परसुडीह फायरिंग कांड का बड़ा खुलासा:तीन आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल-रिवॉल्वर बरामद;हीना के कहने पर जावेद की हत्या की रच रहे थे साजिश

Spread the love

जमशेदपुर:परसुडीह थाना पुलिस ने फायरिंग कांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

14 नवंबर को हीना ने बुलाए थे हमलावर, जावेद पर चलाई गई थी गोली

घटना 14 नवंबर 2025 की है। जावेद खान और उसकी पत्नी हीना के बीच घरेलू विवाद हुआ था। आरोप है कि विवाद के दौरान हीना ने अपने बॉयफ्रेंड लेधा और उसके साथियों—बिट्टू, शाहबाज उर्फ भोंदु और राहुल—को फोन कर बुला लिया।इसके बाद किताडीह गाड़ीवान पट्टी इलाके में जावेद पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई।सौभाग्य से जावेद किसी तरह बच गया।घटना के बाद परसुडीह थाना कांड संख्या 147/25, दिनांक 15.11.2025, में विभिन्न धाराओं के साथ 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

हत्या की नई साजिश का हुआ खुलासा

पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी।20 नवंबर को गुप्त सूचना मिली कि फायरिंग में शामिल आरोपी बिट्टू, शाहबाज उर्फ भोंदु और राहुल कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मुरूम मैदान, खासमहल किताडीह गाड़ीवान पट्टी में छिपे हुए हैं और हीना के कहने पर जावेद की हत्या की नई योजना बना रहे हैं।सूचना के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया और एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।

विशेष टीम ने तीनों आरोपियों को दबोचा

छापामारी दल ने सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त अभियान चलाया और मौके से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।हालाँकि उनके अन्य साथी भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी मो. शाहबाज उर्फ भोंदु के पास से एक लोहे का सिल्वर पिस्टल और मैगजीन, जबकि अन्य आरोपियों से मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किए।पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में हीना की भूमिका भी अहम है और उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।

जांच जारी, फरार आरोपी की तलाश तेज

फिलहाल पुलिस शेष फरार आरोपी लेधा और उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि इस गैंग के हर सदस्य पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

More From Author

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल विधायक सोमेश सोरेन से मिला,चुनाव जीत की बधाई के साथ रखी कर्मचारियों की समस्याएँ; समाधान का मिला आश्वासन

पोटका में भीषण हादसा: हाता धर्मकांटा के पास हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत; आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.