जम्बू अखाड़ा समिति में 23 नवंबर को 5 जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह समारोह, सभी तैयारियां पूरी

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर के जम्बू अखाड़ा समिति द्वारा आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समिति के संरक्षक बंटी सिंह ने जम्बू अखाड़ा परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 23 नवंबर को पांच जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न कराया जाएगा। सामाजिक समरसता और परंपरागत रीति-रिवाजों का यह अद्भुत संगम प्रस्तुत करने के लिए समिति के 100 से अधिक कार्यकर्ता तैनात रहेंगे।

चयन प्रक्रिया और चयनित जोड़े

समिति ने 1 नवंबर तक विवाह के इच्छुक वर-वधु से आवेदन मांगे थे। चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। सभी आवेदनों में से पाँच जोड़ों का चयन दोनों पक्षों की सहमति, शपथपत्र और महत्वपूर्ण मेडिकल जांच (HIV और CBC) के बाद किया गया है।जिसमें ये जोड़ो को चयनित किया गया है जिसमें अंशु करुआ (हलुदबनी) व प्रियंका मुंडा (मकदमपुर),प्रसन्नजीत नाथ (छोटा गोविंदपुर) व सीता गोसाई (सरजामदा) ,अविनाश कालिंदी (ईस्ट प्लांट बस्ती) व त्रिशा कालिंदी (उलीडीह) ,सनी मछुआ (सरजामदा) व गंगा मछुआ (छोटा गोविंदपुर) और सोमनाथ (छोटा गोविंदपुर) व ममता गोसाई (सरजामदा) ।

विवाह कार्यक्रम का विवरण

सामूहिक विवाह समारोह दो दिनों तक चलेगा, जिसमें मुख्य कार्यक्रम 23 नवंबर को होगा।21 नवंबर को शाम 6:30 बजे से पाँचों कन्याओं का मेहंदी समारोह आयोजित होगा।23 नवंबर सुबह 11 बजे से रोहन अखाड़ा (हरिजन स्कूल मैदान) से बारात बैंड-बाजे के साथ निकलेगी और जम्बू अखाड़ा परिसर पहुँचेगी।बारात आगमन के बाद जयमाला का कार्यक्रम होगा, जिसके उपरांत पाँच पुरोहितों द्वारा हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया जाएगा।पाँचों दूल्हा-दुल्हनों की विदाई संध्या 4 बजे की जाएगी।

आकर्षण और व्यवस्था

इस भव्य आयोजन के लिए मनोरंजन और भोजन की विस्तृत व्यवस्था की गई है।कार्यक्रम में कोलकाता के कलाकारों द्वारा शहनाई वादन और जमशेदपुर के कलाकारों द्वारा सैक्सोफोन प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे सांस्कृतिक माहौल बनेगा। लगभग 1000 लोगों के लिए स्वरुचि भोज की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक वर एवं वधु पक्ष की ओर से 15-15 मेहमानों को आमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम स्थल में प्रवेश केवल प्रवेश पत्र के आधार पर ही दिया जाएगा।

विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण

समिति ने इस भव्य आयोजन के लिए कोल्हान क्षेत्र के मंत्री एवं विधायक, पूर्व राज्यपाल, पूर्व मुख्यमंत्री, प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर, समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित कई विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण भेजा है।यह सामूहिक विवाह समारोह जम्बू अखाड़ा समिति द्वारा समाज को एक सूत्र में बांधने और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

More From Author

पोटका में भीषण हादसा: हाता धर्मकांटा के पास हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत; आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम किया

जमशेदपुर में सनसनीखेज हत्याकांड: कदमा में मो. तौकीर को नजदीक से मारी गोली, आपराधिक रंजिश की आशंका; इलाके में तनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.