
चांडिल:सरायकेला जिले के चांडिल थाना अंतर्गत एनएच-33 स्थित टाटा हाईवे होटल में गुरुवार देर रात अपराधियों ने फ़िल्मी अंदाज़ में ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी। यह घटना करीब सवा दस बजे हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
CCTV फुटेज विवाद में हुई फायरिंग
होटल मालिक रंजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि यह वारदात होटल में दो दिन पहले हुए विवाद से जुड़ी है। रंजीत कुमार के अनुसार, दो दिन पहले इन्हीं युवकों के एक अन्य गुट के साथ होटल में मारपीट की घटना हुई थी। गुरुवार रात, मारपीट में शामिल दूसरे गुट के युवक होटल पहुंचे और उन्हें उस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज देने की मांग करने लगे।जब होटल प्रबंधन ने फुटेज देने से इंकार कर दिया, तो युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई और आरोपियों की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी गुलशन बेरवा दलबल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और जाँच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कई राउंड गोलियों के खोखे बरामद किए हैं।प्रारंभिक जाँच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने खुलासा किया है कि सभी आरोपी चिन्हित कर लिए गए हैं और वे जमशेदपुर के रहने वाले हैं।थाना प्रभारी ने जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।फायरिंग की इस घटना से एनएच-33 और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।
