
गिरिडीह:बगोदर थाना क्षेत्र के टाउन हॉल के समीप शनिवार सुबह अचानक कपड़ों की एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। लपटों के प्रभाव से आसपास की फल, जूस और फुटपाथ की अन्य दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
सुबह-सुबह बगोदर बाजार में मची अफरा-तफरी
आग लगने के बाद टाउन हॉल के पास अफरा-तफरी मच गई। दुकान से उठती लपटें और धुआं देख लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। लेकिन कपड़ों की दुकान होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
पुलिस टीम ने दिखाया जज्बा, ठंड में भी जुटे राहत कार्य में
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।आसपास की दुकानों को एहतियातन खाली कराया गया ताकि आग ज्यादा न फैले और किसी तरह की जनहानि न हो।स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी मिलकर बाल्टी व डिब्बों से पानी डालते रहे, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने से स्थिति नियंत्रण में नहीं आ सकी।
दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। दमकल विभाग की समय पर कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को होने से बचा लिया।
घटना की जांच जारी, नुकसान का आकलन करेगी पुलिस
फिलहाल आग से हुए नुकसान का सटीक आकलन पुलिस और दुकान मालिक द्वारा किया जा रहा है।पुलिस ने दुकान मालिक और आसपास के व्यवसायियों से पूछताछ कर आग की वजह की पुष्टि करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
