
जमशेदपुर:शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन गेट के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक काले रंग की कार (JH05BN 5846) अचानक आग की लपटों में घिर गई। कार के रुकते ही उसमें से धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ ही सेकंड में आग तेजी से भड़क उठी। आसपास मौजूद लोगों और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
कैसे लगी आग? प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि कार से धुआं उठने के कुछ ही क्षण में लपटें तेज हो गईं। दमकल विभाग को सूचना दी गई और पुलिस ने भीड़ को हटाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।पुलिस की प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि वाहन में तकनीकी खराबी आने के कारण आग लगी होगी। फिलहाल सटीक वजह की पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
कार मालिक बेटे को स्टेशन छोड़ने पहुंचे थे
सूत्रों के अनुसार गम्हरिया निवासी श्रीनिवास नायक अपने बेटे को दुरंतो एक्सप्रेस में बैठाने के लिए अपनी पत्नी के साथ टाटानगर स्टेशन पहुंचे थे।जैसे ही तीनों कार से उतरकर स्टेशन की ओर गए, कुछ ही देर में कार में आग लग गई। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
पुलिस और दमकल विभाग सक्रिय, जांच जारी
स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। पुलिस ने आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
