
दुमका: दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव में शनिवार अहले सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घर के अंदर महिला और दो बच्चों के शव, खेत में मिला पति का शव
स्थानीय लोगों के अनुसार घर के अंदर महिला (पत्नी) और दो नाबालिग बच्चों के शव मिले।घर से कुछ दूरी पर खेत में पति का शव पाया गया।ग्रामीणों ने बताया कि महिला और बच्चों के गले में रस्सी बंधी हुई थी, जिससे घटना और अधिक संदिग्ध हो गई है।
आत्महत्या या हत्या? पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।पुलिस अभी कई पहलुओं पर जांच कर रही है,क्या यह आत्महत्या का मामला है?या सुनियोजित हत्या?बच्चों और महिला की मौत कैसे हुई?पति का शव घर से बाहर क्यों मिला?फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव में दहशत का माहौल
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।ग्रामीणों के अनुसार, परिवार सामान्य जीवन जी रहा था और किसी विवाद की जानकारी नहीं थी।
पुलिस ने कहा—सभी एंगल से जांच जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है।सत्यता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगी।आसपास के ग्रामीणों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है।
