
कांड्रा:सरायकेला ज़िले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुदु पंचायत के पालोबेड़ा गांव में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रहा गिट्टी लदा हाईवा (संख्या JH05CD-6403) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मिट्टी के घर पर पलट गया, जिसमें सो रहे पिता और उसकी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।
सोते समय दबकर हुई मौत, पत्नी बाल-बाल बची
हादसे के वक्त घर के अंदर 30 वर्षीय बीरबल मुर्मू अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी अनुश्री मुर्मू और पत्नी के साथ सो रहे थे।हाईवा के पलटने से घर पूरी तरह मलबे में दब गया जिससे बीरबल मुर्मू ,अनुश्री मुर्मू (1.5 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई वही पत्नी को हल्की चोट लगी है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप
स्थानीय ग्रामीणों ने लीडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि कंपनी के वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं,हाईवा चालकों की लापरवाही से लगातार दुर्घटनाएं हो रही।प्रशासन और कंपनी दोनों की ओर से कोई नियंत्रण नहीं।घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।
पुलिस ने हाईवा जब्त किया, जांच शुरू
सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।पुलिस ने घटना वाली हाईवा को जब्त किया।चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू की।ग्रामीणों को शांत कराने के लिए समझाने का प्रयास किया।प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया है।
गांव में तनाव, लोग न्याय और सुरक्षा उपायों की मांग पर अड़े
हादसे के बाद गांव में भारी तनाव है।ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा,दोषी हाईवा चालक पर कड़ी कार्रवाई,भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण,गांव के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएं।प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।
