सांसद खेल महोत्सव : जमशेदपुर में 5 किमी मैराथन का भव्य आयोजन, सांसद विद्युत वरण महतो ने दिखाई हरी झंडी

Spread the love

जमशेदपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुए फिट इंडिया अभियान को बल देने के लिए रविवार को जमशेदपुर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तहत 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो ने किया। आयोजन की पूर्ण जिम्मेदारी सांसद खेल महोत्सव समिति ने निभाई।

जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से हुआ मैराथन का शुभारंभ

सुबह से ही प्रतिभागियों में जोश देखने लायक था।मैराथन का शुभारंभ सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय और विधायक पूर्णिमा साहू ने हरी झंडी दिखाकर किया।इस आयोजन में युवाओं,महिलाओं,वरिष्ठ नागरिकों और खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

व्यवस्था रही चाक-चौबंद, मार्ग पर तैनात रही मेडिकल व सुरक्षा टीम

प्रतिभागियों की सुविधा के लिए पूरे मार्ग पर मेडिकल टीम,पानी की व्यवस्था,सुरक्षा बल,स्वयंसेवक दल लगातार सक्रिय थे। इससे प्रतिभागियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई और मैराथन सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धावकों को कार्यक्रम स्थल पर सम्मानित किया गया।पुरुष और महिला दोनों वर्गों में पहले पाँच स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।सांसद ने कहा कि इन पुरस्कारों का उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना एवं खेल संस्कृति को मजबूत बनाना है।

सांसद विद्युत महतो ने खिलाड़ियों और युवाओं को दिया संदेश

सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संबोधन में कहा सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच नहीं देते, बल्कि समाज में स्वास्थ्य, अनुशासन और सकारात्मकता के संदेश को भी पहुंचाते हैं। युवाओं को खेल और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में लगे सभी संगठनों, स्वयंसेवकों और टीम के सदस्यों की सराहना की।

जमशेदपुर में दिखा खेल उत्साह और एकजुटता

इस मैराथन में शहरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।कार्यक्रम ने एक बार फिर सिद्ध किया कि जमशेदपुर खेल और सामुदायिक एकजुटता के मामले में हमेशा आगे रहता है।

More From Author

सरायकेला में रफ़्तार का कहर: अनियंत्रित हाईवा मिट्टी के घर पर पलटा, पिता–बेटी की दर्दनाक मौत

झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP-4) बोकारो का 63वां स्थापना दिवस मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.