
जमशेदपुर: जमशेदपुर के कला जगत के लिए दिसंबर का महीना एक बड़ा अवसर लेकर आया है। शहर के उभरते कलाकार अब कोलकाता में आयोजित होने वाली एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। डेक्स्टर आर्ट क्लब द्वारा आयोजित “डिवाइन कॉमेडी”प्रदर्शनी में जमशेदपुर के सात कलाकारों को जगह मिली है, जो कला के बड़े मंच पर शहर की बढ़ती उपस्थिति का संकेत है।
आईसीसीआर गैलरी में 12 से 15 दिसंबर तक आयोजन
यह भव्य प्रदर्शनी कोलकाता के आई.सी.सी.आर. स्थित नंदलाल बोस आर्ट गैलरी में 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें शहर के युवा कलाकार और डेक्स्टर के संस्थापक अरुण कुमार, ईषिका मुखर्जी और प्रीतम दास भी शामिल हैं। प्रदर्शनी में पेंटिंग, फोटोग्राफी और मूर्तिकला सहित कई माध्यमों के कलात्मक कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस बार प्रदर्शनी में कई अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी भाग ले रहे हैं, जिसमें फ़्रांस विशेष केंद्र-बिंदु रहेगा।
स्व-शिक्षित कलाकारों को मंच देता है डेक्स्टर आर्ट क्लब
प्रदर्शनी का आयोजन डेक्स्टर आर्ट क्लब कर रहा है, जिसे स्व-शिक्षित कलाकारों ने स्थापित किया था। क्लब का मुख्य उद्देश्य ऐसे कलाकारों को मंच उपलब्ध कराना है जो औपचारिक कला शिक्षा के बिना भी अपनी रचनात्मकता को आगे बढ़ाना चाहते हैं। आयोजन के दौरान कई प्रसिद्ध ब्रांड जैसे निकॉन, फ़ैबर-कैसल और पिडिलाइट द्वारा कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें प्रतिभागी कलाकार तकनीकी और रचनात्मक प्रशिक्षण ले सकेंगे।कार्यक्रम में अभिनेता संजिब सरकार, वन्यजीव फ़ोटोग्राफ़र जॉयदीप कुंडु और कलाकार सौरव शी सहित कई अतिथि शामिल होंगे। प्रदर्शनी के अंतिम दिन (15 दिसंबर) को एक नाटकीय प्रस्तुति भी रखी गई है।आयोजन से जुड़ी ईषिका मुखर्जी ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विभिन्न कला रूपों को एक साथ लाना और कलाकारों के बीच संवाद बढ़ाना है। जमशेदपुर के कलाकारों के लिए यह अंतरराष्ट्रीय कला समुदाय से जुड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
