
दुमका:झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज, सोमवार को सिदो-कान्हू एयरपोर्ट परिसर, दुमका में “झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट” का विधिवत शुभारंभ किया। इस इंस्टीट्यूट की शुरुआत को राज्य के एविएशन सेक्टर और युवाओं के लिए एक बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है।
फ्लाइंग इंस्टीट्यूट से युवाओं को नई दिशा
झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के साथ ही दुमका अब एविएशन ट्रेनिंग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है।इस संस्थान से राज्य के युवाओं को पायलट प्रशिक्षण और एविएशन से संबंधित तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इंस्टीट्यूट राज्य के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भरने का सपना साकार करने में मदद करेगा।
विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास और परिसंपत्तियों का वितरण
फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने दुमका में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत नियुक्ति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण कर लाभार्थियों को नई ऊर्जा और संबल प्रदान किया।इन विकास योजनाओं में बुनियादी ढांचे, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल थीं, जिनका लाभ सीधे दुमका और संथाल परगना क्षेत्र की जनता को मिलेगा।मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
