
चाईबासा। मंगलवार सुबह ड्यूटी के दौरान एक ट्रैकमैन की दर्दनाक मौत हो गई। पांडरासाली ओपी क्षेत्र के अंतर्गत उनचूड़ी के पास रेलवे ट्रैक पर काम करते समय 48 वर्षीय नंदलाल गोपी मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। नंदलाल गोपी लोटा गांव के निवासी थे और लंबे समय से ट्रैकमैन के रूप में कार्यरत थे।
सुबह 6 बजे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार नंदलाल गोपी सुबह लगभग 5 बजे ड्यूटी पर पहुंचे थे। इसके बाद वह उनचूड़ी के पास पोल संख्या 305, 25, 27A के बीच रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक दोनों दिशाओं से मालगाड़ियाँ आने लगीं। स्थिति को समझने से पहले ही वे एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए।सहकर्मियों के अनुसार, समय बहुत कम था और ट्रैक पर आवाज धीमी होने के कारण उन्हें मालगाड़ी के आने का आभास देर से हुआ। हादसा इतना भीषण था कि नंदलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमोर्टम के लिए
हादसे की सूचना मिलते ही पांडरासाली ओपी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
रेलवे कर्मियों और ग्रामीणों में शोक
घटना की खबर मिलते ही रेलवे विभाग के कई कर्मचारी, सहकर्मी तथा आसपास के ग्रामीण सदर अस्पताल पहुँच गए। सभी ने अचानक हुए इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। सहकर्मियों का कहना है कि नंदलाल गोपी मेहनती, अनुशासित और शांत स्वभाव के कर्मचारी थे।रेलवे अधिकारी भी घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थिति का जायजा ले रहे हैं। विभाग द्वारा जांच कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक तो नहीं हुई।
